नेताओं के नहीं, अपने बच्चे के लिए करें वोट : प्रशांत
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जनसुराज के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ, जिसमें प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव से लोग ऊब चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनसुराज बच्चों के...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को जनसुराज के कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप नेताओं के नहीं, अपने बच्चों के लिए वोट करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद भी किया। सम्मेलन का आयोजन कुढ़नी स्थित एक विवाह भवन में किया गया था।
उन्होंने कहा कि तिरहुत क्षेत्र के स्नातक वोटर नीतीश कुमार और लालू यादव से ऊब चुके हैं। बिहार को इन दोनों नेताओं ने देश में सबसे निचले पायदान पर धकेल दिया है। जनसुराज आपके बच्चों की बेहतरी की बात कर रहा है। हमारा सपना है कि अपने जीवनकाल में बिहार को देश के दस अग्रणी राज्यों की श्रेणी में देख सकें। डॉ. विनायक गौतम जनसुराज के उम्मीदवार हैं। जनसुराज का मजबूत संगठन तिरहुत स्नातक क्षेत्र में किला फतह करेगा।
जनसुराज के उम्मीदवार डॉ. विनायक ने कहा कि शिक्षकों, स्नातकों और युवाओं की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। यह चुनाव तिरहुत क्षेत्र में पढ़े-लिखे लोगों के साथ होने वाले धोखे को खत्म करने का एक संदेश देगा।
कार्यक्रम में सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व एमएलसी रामकुमार सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं गांधीवादी विचारक लछनदेव बाबू, पूर्व मुख्य सचिव अजय कुमार द्विवेदी, पूर्व विधायक सकरा सुरेश चंचल, पूर्व कमिश्नर ललन यादव, आजम खान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानिश रिजवान, डॉ. रणधीर कुमार, डॉ. ए.के. दास, नवल किशोर राउत, सकलदेव सहनी, स्वर्णलता सहनी, जयप्रकाश चौधरी, शिक्षाविद अमर सर, रूपेश कुमार सिंह, इंद्रभूषण सिंह अशोक, मनोज कुमार राय, संजय केजरीवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।