गर्दन के पास लटक रहे बिजली तार को खींचा गया ऊपर

मझौलिया में गर्दन के पास तक लटक रहे तार को बिजली विभाग ने ऊपर खिंचवा दिया है। विभाग के इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। ‘हिन्दुस्तान ने आम लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 29 Oct 2020 10:41 PM
share Share

मझौलिया में गर्दन के पास तक लटक रहे तार को बिजली विभाग ने ऊपर खिंचवा दिया है। विभाग के इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। ‘हिन्दुस्तान ने आम लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। तार के जमीन से महज पांच फीट ही ऊपर होने के कारण वहां से गुजरने वाले और आसपास के लोगों को हमेशा हादसे का डर सतता रहता था। खबर प्रकाशित होने के बाद एनबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार के निर्देश पर लाइनमैन व अन्य कर्मियों को भेज कर तार को ऊपर किया गया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिस जगह तार नीचे झुक गया था वहां एक पोल की जरूरत है। कहा कि कर्मियों ने जानकारी है दी कि नया पोल लगाने पर कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं। फिर भी तार को खींच कर ऊपर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें