Power Supply Disruption in Saraiya Outrage Among Consumers Over Tree Cutting धनुपरा पीएसएस की बिजली आपूर्ति पूरे दिन ठप, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPower Supply Disruption in Saraiya Outrage Among Consumers Over Tree Cutting

धनुपरा पीएसएस की बिजली आपूर्ति पूरे दिन ठप

सरैया के धनुपरा पीएसएस की बिजली सोमवार को ठप रही। सुबह ट्री कटिंग के नाम पर बिजली काटी गई, जो पूरे दिन बंद रही। शाम में कुछ घंटे बिजली आई, लेकिन फिर से कट गई। उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
धनुपरा पीएसएस की बिजली आपूर्ति पूरे दिन ठप

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया के धनुपरा पीएसएस की बिजली आपूर्ति सोमवार को पूरे दिन ठप रही। जानकारी हो कि सुबह करीब 8 बजे ट्री कटिंग के नाम पर पीएसएस की बिजली काटी गई थी। पूरे दिन बिजली कटी रही। शाम में कुछ घंटे के लिए बिजली आपूर्ति शुरू हुई, लेकिन देर शाम में फिर से बिजली कट गई। उसके बाद देर रात तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जिसके कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। जैतपुर के विवेक प्रकाश, सोनू वर्मा, धनुपरा के जितेंद्र मिश्रा, मलाही के सुबोध सिंह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग के अधिकारी ट्री कटिंग के नाम पर मोटी राशि का बंदरबांट कर रहे हैं।

ट्री कटिंग के लिए सिर्फ एक दिन मशीन मंगवाई गई थी। उसके बाद तीन दिन ट्री कटिंग के नाम पर पीएसएस की बिजली आपूर्ति को पूरे दिन तक बंद कर दिया गया, लेकिन एक दिन भी मशीन नहीं मंगवाई गई। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिना मशीन के ही हर बार ट्री कटिंग के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा कर राशि गटक ली जाती है। उधर, इस बाबत पूछे जाने पर विभाग के सहायक अभियंता मो. ओजैर आलम ने बताया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू कराई जाएगी। कर्मी फाल्ट खोजने में लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।