Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPotato Prices Double in Muzaffarpur Due to 50 Decrease in New Season Supply

आलू की आवक में 50 फीसदी कमी, बीते साल से दोगुना हुआ दाम

विशेष: - पंजाब में सीजन लेट होने से नई फसल के आलू की आवक में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 18 Nov 2024 05:32 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नये सीजन के आलू की आवक में 50 फीसदी तक कमी से बाजार में भाव दोगुना है। नवंबर में सबसे पहले पंजाब में आलू की फसल तैयार होती है। विक्रेताओं के अनुसार 15 नवंबर तक पंजाब से भरपूर आलू आने लगता है। इस बार मौसम के साथ नहीं देने से पंजाब में भी आलू की फसल 15 दिन देर है। बीते वर्ष जिले में नये सीजन का आलू 15 नवंबर से पहले आने से बाजार में 30-40 रुपये किलो था। इस बार खुदरा बाजार में नये सीजन का आलू 50-60 रुपये किलो तक बिक रहा है।

दिसंबर में आलू का भाव गिरने का अनुमान

बाजार समिति के थोक विक्रेता कुमोद चौधरी ने बताया कि इस बार की तरह नवंबर में आलू का भाव पहले कभी नहीं रहा है। दिसंबर में यूपी में आलू का सीजन शुरू होता है। उसके बाद बाजार में आलू की भरपूर आवक शुरू हो जाएगी। विक्रेताओं ने बताया कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह से आलू का भाव गिरने के आसार हैं।

नये आलू की कम आवक से पुराने की कीमत भी तेज

विक्रेताओ ने बताया कि नये आलू की आवक कम होने से पुराने आलू की कीमत में भी तेजी बरकरार है। बाजार में पुराना आलू भी 30 रुपये से किलो से अधिक है। आलू व्यापारियों ने बताया कि जिले में पुराने आलू का स्टॉक समाप्त होने पर यूपी से पुराने आलू की आवक हो रही है। वहीं, बाजार में ज्यादातर यूपी का पुराना आलू हीं बिक रहा है। कहा कि जबतक नये आलू की आवक नहीं बढ़ेगी पुराने आलू की कीमत में तेजी रहने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें