सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की वर्तमान संख्या के आधार पर होगा पदस्थापन
सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 20-21 के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के उर्दू भाषी बच्चों की संख्या मांगी गई थी। मगर अब तक वर्गवार बच्चों की संख्या नहीं मिलने पर उर्दू निदेशालय ने नाराजगी जताई है।...
सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 20-21 के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के उर्दू भाषी बच्चों की संख्या मांगी गई थी। मगर अब तक वर्गवार बच्चों की संख्या नहीं मिलने पर उर्दू निदेशालय ने नाराजगी जताई है। निदेशक इम्तियाज अहमद करीमी ने इस संबंध में डीईओ को पत्र लिखा है। 15 दिन का समय दिया गया है। वहीं सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत उर्दू शिक्षकों की संख्या से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी है। बच्चों की संख्या के आधार पर अनुपातिक रूप से शिक्षक हैं या नहीं, इससे इसका पता चलेगा और इसी के आधार पर उर्दू शिक्षकों का पदस्थापन भी किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए विभाग को एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया है। इसमें कक्षावार बच्चों की संख्या और शिक्षकों की संख्या भरकर भेजनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।