Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPosting will be based on the current number of Urdu teachers in government schools

सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की वर्तमान संख्या के आधार पर होगा पदस्थापन

सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 20-21 के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के उर्दू भाषी बच्चों की संख्या मांगी गई थी। मगर अब तक वर्गवार बच्चों की संख्या नहीं मिलने पर उर्दू निदेशालय ने नाराजगी जताई है।...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता, Wed, 1 July 2020 12:33 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 20-21 के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के उर्दू भाषी बच्चों की संख्या मांगी गई थी। मगर अब तक वर्गवार बच्चों की संख्या नहीं मिलने पर उर्दू निदेशालय ने नाराजगी जताई है। निदेशक इम्तियाज अहमद करीमी ने इस संबंध में डीईओ को पत्र लिखा है। 15 दिन का समय दिया गया है।  वहीं सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत उर्दू शिक्षकों की संख्या से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी है। बच्चों की संख्या के आधार पर अनुपातिक रूप से शिक्षक हैं या नहीं, इससे इसका पता चलेगा और इसी के आधार पर उर्दू शिक्षकों का पदस्थापन भी किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए विभाग को एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया है। इसमें कक्षावार बच्चों की संख्या और शिक्षकों की संख्या भरकर भेजनी है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें