Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPost mortem report did not reveal the causes of death

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा नहीं

अहियापुर थाने के झपहां उदन गांव की मृत बुआ-भतीजी के बेसरा की जांच होगी। इसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 Oct 2020 10:42 PM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाने के झपहां उदन गांव की मृत बुआ-भतीजी के बेसरा की जांच होगी। इसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने रविवार को एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर ली है। जांच अधिकारी थानेदार दिनेश कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई है, अब बेसरा जांच से पता चल सकेगा। कोर्ट से अनुमति लेकर लेकर शीघ्र ही बेसरा जांच कराई जाएगी। इसके लिए पटना लैब से संपर्क किया जा रहा है। इससे दोनों के साथ घटी घटना से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा। मालूम हो कि दोनों बीते 28 सितंबर से गायब थी। परिजनों ने अगले दिन अहियापुर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों के शव दो अक्टूबर को घर से कुछ दूर पीछे पानी भरे गड्ढ़े में मिले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें