पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा नहीं
अहियापुर थाने के झपहां उदन गांव की मृत बुआ-भतीजी के बेसरा की जांच होगी। इसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच...
अहियापुर थाने के झपहां उदन गांव की मृत बुआ-भतीजी के बेसरा की जांच होगी। इसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने रविवार को एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल कर ली है। जांच अधिकारी थानेदार दिनेश कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई है, अब बेसरा जांच से पता चल सकेगा। कोर्ट से अनुमति लेकर लेकर शीघ्र ही बेसरा जांच कराई जाएगी। इसके लिए पटना लैब से संपर्क किया जा रहा है। इससे दोनों के साथ घटी घटना से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा। मालूम हो कि दोनों बीते 28 सितंबर से गायब थी। परिजनों ने अगले दिन अहियापुर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों के शव दो अक्टूबर को घर से कुछ दूर पीछे पानी भरे गड्ढ़े में मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।