सड़क हादसे में बिहार पुलिस के जवान की मौत
मुजफ्फरपुर में तुर्की ओपी क्षेत्र के कफेन पावर ग्रिड के समीप मंगलवार की सुबह बाइक व स्कार्पियो में टक्कर हो गई। इसमें बिहार पुलिस के जवान जितेंद्र सिंह की मौत हो गई। वे वैशाली के एक थाने में कार्यरत...
हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरTue, 6 June 2017 06:33 PM
मुजफ्फरपुर में तुर्की ओपी क्षेत्र के कफेन पावर ग्रिड के समीप मंगलवार की सुबह बाइक व स्कार्पियो में टक्कर हो गई। इसमें बिहार पुलिस के जवान जितेंद्र सिंह की मौत हो गई। वे वैशाली के एक थाने में कार्यरत थे। सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। तुर्की ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कोर्पिओ और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया है। फिलहाल मामले में जितेंद्र सिंह के परिजन का बयान नहीं हो सका है। जितेंद्र सिंह बक्सर जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर के रहने वाले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।