Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice waiting for post mortem report

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

अहियापुर थाने के झपहां गांव की फुआ-भतीजी की मौत मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए अहियापुर थाने की पुलिस एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग से संपर्क साधा। लेकिन, सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 Oct 2020 03:22 AM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाने के झपहां गांव की फुआ-भतीजी की मौत मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए अहियापुर थाने की पुलिस एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग से संपर्क साधा। लेकिन, सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार नहीं होने की वजह से पुलिस खाली हाथ लौट गई। अब मंगलवार को पुन: पुलिस रिपोर्ट के लिए एसकेएमसीएच से संपर्क करेगी।

इधर, अहियापुर थाने की पुलिस मामले में सुराग ढूंढने के लिए सोमवार की दोपहर को झपहां पहुंची। भतीजी डॉली की मां से जानकारी ली। शव घर पहुंचने के बाद मां ने गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा धमकी दिए जाने की बात कही थी। साथ ही उससे पीड़ित परिवार का झगड़ा होने की बात भी बतायी थी। पुलिस ने परिजनों से उन दोनों युवको के मोबाइल नंबर भी लिये है जिनपर परिजन का शक गहराया है। उसका कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी है। दूसरी ओर पुलिस को मृतका के मोबाइल का कॉल रिकार्ड मिल चुका है। उसका अवलोकन समीक्षा वरीय अधिकारी कर रहे हैं। नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले में आगे की धाराएं जोड़ी जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें