ऑक्सीजन लोड गाड़ी को पुलिस ने रोका
एसकेएमसीएच जा रही ऑक्सीजन सिलेंडर लोड गाड़ी को जांच के नाम पर पुलिस ने जीरोमाइल चौक पर 45 मिनट तक रोके रखा। जांच-पड़ताल के दौरान दुर्व्यवहार से आहत...
मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता
एसकेएमसीएच जा रही ऑक्सीजन सिलेंडर लोड गाड़ी को जांच के नाम पर पुलिस ने जीरोमाइल चौक पर 45 मिनट तक रोके रखा। जांच-पड़ताल के दौरान दुर्व्यवहार से आहत चालक जीरोमाइल चौक पर गाड़ी छोड़कर चला गया। उधर, ऑक्सीजन पहुंचने में देरी होने पर एसकेएमसीएच में मरीजों की सांस अटकने लगी। इसके बाद चालक ने मामले की जानकारी बेला स्थित ऑक्सीजन प्लांट के अधिकारियों को दी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस अधिकारी को दी गई। इसके बाद गाड़ी को छोड़ा गया।
शनिवार शाम करीब 45 मिनट तक ऑक्सीजन लोड पिकअप गाड़ी जीरोमाइल चौक पर रुकी रही। सत्यापन के बाद ही पुलिस ने गाड़ी को छोड़ा। प्लांट के मैनेजर ने बताया कि अक्सर जीरोमाइल चौक पर पुलिस की ओ रसे ऑक्सीजन सिलेंडर लोड गाड़ी को रोक दी जाता है। जांच के दौरान चालक से दुर्व्यवहार किया जाता है। इस कारण चालक एसकेएमसीएच गाड़ी ले जाने से कतराते हैं। ऑक्सीजन पहुंचने में देरी से अनहोनी की आशंका बनी रहती है। मामले में अहियापुर थानेदार ने बताया कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर रोक के लिए गाड़ियों का सत्यापन किया जाता है। कागजात दुरुस्त पाए जाने पर गाड़ी को छोड़ दिया जाता है। गाड़ी को रोकने का उद्देश्य काजाबाजारी पर रोकथाम करना होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।