Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Seizes Property of SC-ST Act Accused in Muzaffarpur

एससी-एसटी एक्ट के आरोपित के घर की हुई कुर्की

मुजफ्फरपुर में नगर थाने की पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के आरोपित बैद्यनाथ सिंह के घर की कुर्की की। आरोप है कि उसने जमीन खरीदने के लिए 8.65 लाख रुपये लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। जब रुपये मांगे गए तो उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 18 Jan 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एससी-एसटी एक्ट के आरोपित के बालूघाट न्यू कॉलोनी स्थित घर की कुर्की जब्ती की। आरोपित बैद्यनाथ सिंह फरार बताया जा रहा है। घटना को लेकर कटरा थाना के जजुआर निवासी राज कपूर धनकर ने 25 फरवरी 2023 को नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उसने जमीन खरीदने के लिए के आरोपित तीन बार में 8 लाख 65 हजार रुपये दिए थे। इसके बाद भी आरोपित ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। रुपये मांगने के लिए उसके घर जाने पर उसने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आरोपित के घर की कुर्की की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें