Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Seizes 421 Cartons of Illegal Liquor Worth 40 Lakhs in Bochaha

बोचहां में 40 लाख की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

बोचहां में शनिवार रात मद्य निषेध पटना टीम की सूचना पर पुलिस ने 421 कार्टन शराब बरामद की। शराब की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी भागने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 19 Jan 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। मझौली-कटरा रोड स्थित उनसर चतरा के समीप शनिवार की रात मद्य निषेध पटना टीम की सूचना पर बोचहां पुलिस ने 421 कार्टन शराब बरामद की है। शराब की कीमत 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। वहीं, हथौड़ी थाने के नागेंद्र चौधरी के पुत्र अजय कुमार (32) को गिरफ्तार किया है।

एएलटीएफ प्रभारी प्रितेश गिरि ने बताया कि मद्यनिषेध टीम पटना द्वारा सूचना मिली कि उनसर चतरा में भारी मात्रा में अवैध शराब की खरीद-बिक्री हो रही है। पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो एक तेल टैंकर, तीन पिकअप व एक स्कूटी खड़ी थी। पुलिस वाहन आते देख धंधेबाज  भागने लगे। खदेड़ने के दौरान अजय कुमार पकड़ा गया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे।

तेल टैंकर से 316 कार्टन, तीन मालवाहक पिकअप से 103 कार्टन और स्कूटी पर रखे दो कार्टन समेत कुल 421 कार्टन में 10104 बोतल 3789 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। रविवार सुबह जब्त शराब एवं वाहनों को थाना पर लाया गया। 

थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि धंधेबाज तेल टैंकर से शराब की अनलोडिंग कर रहे थे। बरामद शराब एवं वाहनों को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अजय कुमार, चालक एवं उसके मालिक सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें