बरियारपुर से अपहृत छात्रा एमपी के जंगल से बरामद
तीन दिसंबर को बरियारपुर थाना क्षेत्र से अपहृत छात्रा को मध्य प्रदेश के बैरार थाना क्षेत्र के एक जंगल से पुलिस ने बरामद किया है। कोचिंग संचालक और एक अन्य छात्रा के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया गया था।...
सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीते तीन दिसंबर को बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत छात्रा को पुलिस ने मध्य प्रदेश के बैरार थाना क्षेत्र के एक जंगल से बरामद किया है। मामले को लेकर छात्रा के परिजनों ने कोचिंग संचालक व एक अन्य छात्रा के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। इससे पहले बरियारपुर पुलिस ने कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया था, उसकी निशानदेही पर पुलिस एमपी पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की। लेकिन छात्रा को लेकर युवक लगातार ठिकाना बदलता रहा। इसी बीच लोकेशन के आधार पर जंगल से छात्रा को बरामद कर लिया गया, जबकि युवक चकमा देकर फरार हो गया। बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी ने बताया कि एमपी के बैरार पुलिस थाना क्षेत्र के एक जंगल से छात्रा को बरामद किया गया है, जबकि युवक भागने में कामयाब रहा। पुलिस छात्रा को लेकर बरियारपुर लौट रही है।
हाजीपुर में मिला था मोबाइल लोकेशन
थानाध्यक्ष ने बताया कि कोचिंग संचालक, छात्रा और युवक का मोबाइल लोकेशन एक साथ हाजीपुर में मिला था। तब से पुलिस छापेमारी कर रही थी। गायब छात्रा के परिजन एक न्यायाधीश का निजी चालक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।