Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Rescues Kidnapped Student from Madhya Pradesh Jungle

बरियारपुर से अपहृत छात्रा एमपी के जंगल से बरामद

तीन दिसंबर को बरियारपुर थाना क्षेत्र से अपहृत छात्रा को मध्य प्रदेश के बैरार थाना क्षेत्र के एक जंगल से पुलिस ने बरामद किया है। कोचिंग संचालक और एक अन्य छात्रा के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 14 Jan 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीते तीन दिसंबर को बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत छात्रा को पुलिस ने मध्य प्रदेश के बैरार थाना क्षेत्र के एक जंगल से बरामद किया है। मामले को लेकर छात्रा के परिजनों ने कोचिंग संचालक व एक अन्य छात्रा के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। इससे पहले बरियारपुर पुलिस ने कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया था, उसकी निशानदेही पर पुलिस एमपी पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की। लेकिन छात्रा को लेकर युवक लगातार ठिकाना बदलता रहा। इसी बीच लोकेशन के आधार पर जंगल से छात्रा को बरामद कर लिया गया, जबकि युवक चकमा देकर फरार हो गया। बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी ने बताया कि एमपी के बैरार पुलिस थाना क्षेत्र के एक जंगल से छात्रा को बरामद किया गया है, जबकि युवक भागने में कामयाब रहा। पुलिस छात्रा को लेकर बरियारपुर लौट रही है।

हाजीपुर में मिला था मोबाइल लोकेशन

थानाध्यक्ष ने बताया कि कोचिंग संचालक, छात्रा और युवक का मोबाइल लोकेशन एक साथ हाजीपुर में मिला था। तब से पुलिस छापेमारी कर रही थी। गायब छात्रा के परिजन एक न्यायाधीश का निजी चालक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें