संदिग्धों को पुलिस ने छोड़ा, थाने में शिकायत नहीं
प्रसूता व नवजात की सोमवार की रात मौत के बाद बवाल मामले में पकड़े गए दो युवकों को अहियापुर थाने की पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया है। सीसीटीवी...
प्रसूता व नवजात की सोमवार की रात मौत के बाद बवाल मामले में पकड़े गए दो युवकों को अहियापुर थाने की पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि फुटेज में पकड़े गए युवक की गतिविधि सामान्य दिखी है। वह असामाजिक तत्वों की भीड़ में शामिल नहीं था। वह विवाद होने के दौरान मौके पर मौजूद जरूर था।
दूसरी ओर प्रसूता व नवजात की मौत को लेकर महिला के परिजनों ने अहियापुर थाने में शिकायत नहीं की है। ना ही इसकी मौखिक जानकारी भी पुलिस को दी है। देर रात ही एसकेएसमसीएच के प्राचार्य व अधीक्षक की पहल पर इमरजेंसी सेवा रात दो बजे से बहाल हो गयी। नर्स की पिटाई के बाद डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी इमरजेंसी सेवा ठप कर दिये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।