Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPolice is not strictly aware ceremonies are being organized in the streets

पुलिस सख्त न जनता जागरूक, गली-मोहल्लों में हो रहे समारोह

जिले में संक्रमण की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार व मंडियों में खतरनाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 May 2021 08:21 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

जिले में संक्रमण की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार व मंडियों में खतरनाक भीड़ उमड़ रही है। गली-मोहल्लों में बिना अनुमति के तिलक-फलदान व शादी समारोह के सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस भी गली-मोहल्लों को राम भरोसे छोड़कर मुख्य सड़क की निगरानी में जुटी है। जुर्माना आदि वसूलकर कार्रवाई का कोरम पूरा कर रही है।

रविवार को ब्रह्मपुरा, सदर, काजी मोहम्मदपुर, अहियापुर के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में तिलक व फलदान को लेकर कई समारोह के आयोजन थे। इसमें प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर लोग शामिल हुए। सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनदेखी की। हालांकि, अधिकांश लोग मास्क लगाए दिखे। पुलिस का ऐसे समारोह पर कोई नियंत्रण नहीं है। निगरानी नहीं की जा रही है। आयोजक भी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं। इससे संक्रमण का प्रसार हो सकता है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि स्थानीय लोग इसकी सूचना दें। उनकी पहचान को छिपाते हुए कार्रवाई की जाएगी। महामारी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें