शराब तस्कर का पता लगाने आई सीतामढ़ी पुलिस
सीतामढ़ी पुलिस ने सोमवार को मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाने में शराब तस्कर का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया। आरोपित आमगोला इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ 2020 में एफआईआर दर्ज की गई थी।...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराब तस्कर का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने सीतामढ़ी पुलिस सोमवार को काजी मोहम्मदपुर थाने पर पहुंची। सीतामढ़ी के महिंद्रवारा थाने के जमादार रघुनंदन यादव ने बताया कि आरोपित आमगोला इलाके का रहने वाला है। महिंद्रवारा थाने में 2020 में नौ अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने गश्त के दौरान 14 लीटर शराब के साथ बाइक जब्त की थी। इस दौरान उसपर सवार दो युवक फरार हो गए थे। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर तस्कर के नाम व पते का सत्यापन और आपराधिक इतिहास पता कर रही है। काजी मोहम्मदपुर पुलिस उसके नाम व पता के सत्यापन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।