Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Intensify Search for Ajit Kumar After SSC GD Constable Exam Scandal in Muzaffarpur

गिरफ्तार स्कॉलर की निशानदेही पर पटना के अजीत की तलाश तेज

मुजफ्फरपुर में एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के दौरान स्कॉलर गोलू कुमार और मूल अभ्यर्थी आकाश की गिरफ्तारी के बाद पटना के अजीत कुमार की तलाश तेज कर दी गई है। अजीत कुमार फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 16 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तार स्कॉलर की निशानदेही पर पटना के अजीत की तलाश तेज

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में गिरफ्तार स्कॉलर और मूल अभ्यर्थी की निशानदेही पर पटना के अजीत कुमार की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने सेटर के रूप में पटना के अजीत कुमार सहित अन्य का नाम बताया था। सदर थाने की पुलिस अजीत के नाम-पते का सत्यापन कर आगे की कारवाई में जुटी है।

पुलिस की माने तो वैशाली के महनार इलाके के रहने वाले स्कॉलर गोलू कुमार और मूल अभ्यर्थी सारण के आकाश की गिरफ्तारी के बाद से पटना का अजीत कुमार घर छोड़कर फरार हैं। फिलहाल वह अंडरग्राउंड हो गया है। पटना के एक बड़े गैंग से अजीत के जुड़ाव की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस केस की जांच की जिम्मेदारी पुलिस पदाधिकारी ज्योति किरण को दी गई है। वहीं, संबंधित पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि अजीत कुमार की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

बता दें कि गुरुवार को एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा के दौरान कच्ची पक्की रोड स्थित एक ऑनलाइन सेंटर से स्कॉलर गोलू और मूल परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद दोनों को सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया था। मामले में परीक्षा संचालन एजेंसी के वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर शुभम कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पूछताछ की कारवाई पूरी होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में 20 हजार रुपये लेकर परीक्षा में बैठने की बात सामने आई है। हालांकि, गोलू कुमार और अजीत कुमार ने अब तक कितने अभ्यर्थी से डील कर परीक्षा में बैठकर परीक्षा दी है, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। साथ ही ये दोनों किस स्कॉलर गैंग से जुड़े है और गैंग में इन दोनों के अलावा कौन-कौन शामिल है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें