अहियापुर में डॉक्टर से मारपीट व लूटपाट में दो चिन्हित
मुजफ्फरपुर में अहियापुर में एक डॉक्टर के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो शातिरों की पहचान की है। ये दोनों स्थानीय गैंग के सदस्य हैं, जो लूटपाट और चोरी की...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर में डॉक्टर से मारपीट व लूटपाट में सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने स्मैकिया गिरोह के दो शातिरों को चिह्नित किया है। दोनों जयप्रकाश नगर और गांधीनगर के रहनेवाले हैं। पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों ने स्थानीय स्तर पर गैंग बना रखा है, जो अक्सर बैरिया से कोल्हुआ और दरभंगा फोरलेन पर शनिचरा स्थान के आसपास लूटपाट की वारदात करते हैं। इस गिरोह ने खाली घरों में भी ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
आईओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर से छिनतई व मारपीट की वारदात के बाद चिह्नित हुए दोनों शातिर घर छोड़कर फरार है। दोनों के घर पर छापेमारी की गई है। फुटेज में दिख रहे चार अन्य बदमाशों की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि बीते दो जनवरी की रात डॉ. राजेश कुमार लक्ष्मी चौक से क्लीनिक बंद कर कार से कोल्हुआ स्थित आवास लौट रहे थे। इसी दौरान कोल्हुआ चौक के पास बीच सड़क पर चल रहे छह सात युवकों को हटने के लिए हॉर्न बजाया। इसी बात को लेकर युवकों ने उनकी कार को घेर लिया। डॉक्टर ने जब विंडो शीशा नीचे कर युवकों से कार को घेरने का कारण पूछा तो मारपीट करने लगे। गले से सोने की चेन और पॉकेट से करीब सात हजार रुपये छीन लिए। चिकित्सक जल्दी से कार आगे बढ़ाकर निकले। इसके बाद बदमाशों ने पीछे से उनकी कार पर रोड़ा चला दिया, जिसमें कार के पीछे का शीशा टूट गया। घटना को लेकर चिकित्सक ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी और अगले दिन चौक पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज निकालकर पुलिस को सौंपा, जिससे तस्वीर निकालकर पुलिस ने स्थानीय सूत्रों से बदमशों की पहचान की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।