आठ साल से फरार आरोपित के नाम का निकला इश्तेहार
मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपित पप्पू साह को पुलिस ने फरार घोषित किया है। पप्पू पिछले आठ साल से फरार है। उसे 2017 में चोरी के आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन इलाज के दौरान वह सदर अस्पताल से भाग गया। पुलिस...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल से फरार चोरी के आरोपित ब्रह्मपुरा संगम चौक निवासी महेंद्र साह के पुत्र पप्पू साह के नाम का पुलिस ने तस्वीर के साथ इश्तेहार जारी कर फरार घोषित किया है। पप्पू बीते आठ साल से फरार है।
नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुरा थाने के संजय सिनेमा रोड में स्थानीय लोगों ने 23 जनवरी 2017 की रात चोरी के आरोप में पप्पू केो पकड़ा था। आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की थी। भीड़ के द्वारा चोर की पिटाई की सूचना पर ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पप्पू को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी देखरेख के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। 24 जनवरी 2017 को पप्पू फरार हो गया। इसको लेकर नगर थाने में उसके खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में तैनात भूनेश्वर सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी। बीते साल पुलिस ने उसके परिजन को नोटिस तामिला कराया, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। फरार पप्पू के संबंध में आमजनों से सूचना की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।