Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Crackdown on Drug Peddlers Near Schools in Muzaffarpur

स्मैकियों पर नकेल को स्कूलों के पास गश्त करेगी पुलिस

- स्मैकियों द्वारा छात्राओं से छेड़खानी की हो चुकी हैं कई घटनाएं - नगर डीएसपी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 5 March 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
स्मैकियों पर नकेल को स्कूलों के पास गश्त करेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्मैकियों पर नकेल कसने के लिए स्कूल-कॉलेजों के खुलने और छुट्टी के समय पुलिस गश्त करेगी। इसके अलावा स्मैकियों के अड्डे पर भी पुलिस दबिश देगी। गैंग के खिलाफ अभियान चलाकर धर-पकड़ की जाएगी। इस संबंध में नगर डीएसपी सीमा देवी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं।

शैक्षणिक संस्थानों के खाली ग्राउंड और इसके आसपास स्मैकियों ने अड्डा बना रखा है। वे स्कूल-कॉलेजों में आने वाली छात्राओं को तंग करते हैं। इसको लेकर अब स्मैकियों पर पुलिस का डंडा चलेगा। पुलिस इनके अड्डों को चिह्नित भी कर चुकी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस स्मैकियों के खिलाफ अभियान चलाएगी।

अहियापुर की एक छात्रा ने बताया कि वह शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। जब कॉलेज जाती है तो कुछ स्मैकिये फब्तियां कसते हैं। डर के कारण उनका विरोध नहीं करती। स्मैकिये हमेशा नशे में धुत रहते हैं और पुलिस को देख भाग निकलते हैं। पूर्व में भी कई छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले सामने आ चुके हैं। छात्राओं और उनके परिजनों ने नगर, मिठनपुरा, काजी मोहम्मदपुर और सदर थाने में शिकायत की थी, लेकिन ज्यादातर मामलों में कार्रवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें