Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPolice beating investigation started in Baruraj police station officials questioned

बरुराज में पुलिस पिटाई की जांच शुरू, थाने के अधिकारियों से पूछताछ

बरुराज थाने के फुलवरिया चौक पर फल दुकानदार की पुलिस पिटाई की घटना की जांच शुरू हो गई है। एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद को इसका जिम्मा दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 19 Aug 2020 08:34 PM
share Share

बरुराज थाने के फुलवरिया चौक पर फल दुकानदार की पुलिस पिटाई की घटना की जांच शुरू हो गई है। एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद को इसका जिम्मा दिया गया है। बुधवार को उन्होंने बरुराज थाने के पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की। उनसे घटना के बारे जानकारी ली। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वैसे घटना के संबंधित एक और वीडियो सामने आया है। इसमें फल दुकानदार पुलिस से उलझता दिख रहा है। इस वीडियो की भी जांच की जा रही है। बरुराज पुलिस ने इस केस में फल दुकानदार सुरेंद्र साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं, पुलिस अधिकारी की मानें तो बरुराज थाने के दो दारोगा और एक जमादार पर गाज गिरनी तय है। उनपर शिकंजा कसना भी शुरू हो गया है। उनके भी बयान दर्ज होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें