गोरौल : सीएसपी लूट में शामिल बदमाश गिरफ्तार, 22 हजार बरामद
गौरौल में 19 फरवरी को पीएनबी के सीएसपी में हुई लूट के मुख्य आरोपी चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 22,000 रुपये बरामद हुए हैं। पहले तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया था।...
गौरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोढिया में बीते 19 फरवरी को पीएनबी के सीएसपी में हुई लूट में शामिल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 22 हजार रुपये बरामद हुआ है। गोरौल थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महुआ एसडीपीओ सौरभ सुमन ने बताया कि लूटकांड में शामिल नारायणपुर वेदौलिया निवासी मुनचुन राम के पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले तीन बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि वारदात के दिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को पिस्टल और लूट के 25 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया था। उस दौरान चंदन कुमार भागने में सफल रहा था। इस मौके पर महुआ अंचल पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रोशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एसआई अभय शंकर सिंह, शैलेंद्र कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।