Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Arrest Two Armed Youths in Goraul Loaded Revolver and Ammunition Seized
गोरौल में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
गोरौल में रात के समय गश्ती पुलिस ने बाइक सवार अमन कुमार और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया। उनके पास एक लोडेड रिवाल्वर और दो कारतूस थे। पुलिस ने उन्हें भागने से रोका और गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 Oct 2024 06:46 PM
गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामनंदन चौक के पास गुरुवार देर रात गश्ती पुलिस ने बाइक सवार मजीराबाद निवासी अमन कुमार व अंधारीगाछी निवासी सूरज कुमार को लोडेड रिवाल्वर और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान एक बाइक पर दो युवकों को आते देखा। उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक घुमाकर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हाजीपुर जेल भेज दिया गया है। दोनों पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।