विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी फोरलेन पर करजा पुलिस ने साढ़े ग्यारह लीटर विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक शराब लेकर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान युवक बाइक छोड़कर...
मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी फोरलेन से करजा पुलिस ने साढ़े ग्यारह लीटर विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं, एक बाइक भी जब्त की गई। एएसआई शिव कुमार सिंह के बयान पर तुर्की थाना क्षेत्र के बाजितपुर कोदरिया निवासी मुन्ना कुमार, करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही निवासी रंजन कुमार व विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसआई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक पकड़ी फोरलेन से विदेशी शराब लेकर जा रहे हैं। इसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को देख तीनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि मामला दर्ज कर तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।