लूट की फर्जी वारदात मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को भेजा गया जेल
मुशहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया में 1.80 लाख रुपये की लूट की फर्जी वारदात के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दो अपराधियों को राशि के साथ पकड़ा और बैंक कर्मी ने लूट की साजिश रची...
मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के बेदौलिया में पिस्टल के बल पर 1.80 लाख रुपये की लूट की फर्जी वारदात के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। यहां सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि निजी बैंक के मैनेजर रमेश कुमार से मिली लूट की सूचना पर मंगलवार को त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में गिरफ्तार सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी गौरव कुमार एवं दीपेश कुमार ने पुलिस को बताया कि बैंक कर्मी ने ही लूट की साजिश रची थी। इसके बाद पुलिस ने बैंककर्मी अमित कुमार को भी दबोच लिया। उसने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।