Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPolice Arrest Three in Fake Robbery Case Involving 1 80 Lakh Rupees

लूट की फर्जी वारदात मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को भेजा गया जेल

मुशहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया में 1.80 लाख रुपये की लूट की फर्जी वारदात के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दो अपराधियों को राशि के साथ पकड़ा और बैंक कर्मी ने लूट की साजिश रची...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 20 Nov 2024 07:38 PM
share Share

मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के बेदौलिया में पिस्टल के बल पर 1.80 लाख रुपये की लूट की फर्जी वारदात के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। यहां सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि निजी बैंक के मैनेजर रमेश कुमार से मिली लूट की सूचना पर मंगलवार को त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में गिरफ्तार सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी गौरव कुमार एवं दीपेश कुमार ने पुलिस को बताया कि बैंक कर्मी ने ही लूट की साजिश रची थी। इसके बाद पुलिस ने बैंककर्मी अमित कुमार को भी दबोच लिया। उसने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें