Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Arrest Suspect in 1 Lakh Robbery Case in Maheshpur

एक लाख लूट मामले का आरोपित गिरफ्तार

पीयर थाना क्षेत्र के महेशपुर में एक लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने सुबोध को गिरफ्तार किया। तीन महीने पहले ई रिक्शा में बैठे परवीन अहमद से लूट की गई थी। सुबोध और उसके दोस्त दिलीप को पहले गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 19 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

बंदरा। पीयर थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी सुबोध को पुलिस ने शनिवार की रात उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। वह एक लाख रुपये लूट मामले में आरोपित था। उसके पास से बैग भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि करीब तीन माह पहले रामपुरदयाल पेट्रोल के समीप ई रिक्शा पर सवार रतवारा के परवीन अहमद से बैग में रखा एक लाख रुपये लूट लिया गया था। ई रिक्शा पर साथ में बैठी परवीन की चचेरी बहन अंगूरी खातून ने लाइनर का काम किया था। उसने ब्वॉय फ्रेंड महेशपुर निवासी सुबोध कुमार और उसके दोस्त मतलुपुर निवासी दिलीप कुमार को बुलवाकर वारदात को अंजाम दिलाया था। पुलिस ने अंगूरी और दिलीप कुमार को पहले गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से लूट के 70 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त एक बाइक और मोबाइल बरामद किया था। रविवार को सुबोध को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें