Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPlacement Drive at Muzaffarpur Polytechnic College 38 Students Hired

महिला पॉलिटेक्निक में 38 छात्राओं को मिली नौकरी

मुजफ्फरपुर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। चार कंपनियों ने हिस्सा लिया और 38 छात्राओं का चयन किया गया। प्राचार्य ने बताया कि सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 17 Dec 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए मंगलवार को प्लेसमेंट ड्राइव हुआ। चार कम्पनियों ने इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान 38 छात्राओं को नौकरी के लिए चयन किया गया।

इसकी शुरुआत प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने एचआर मैंनेजर सत्यम चौरसिया एवं अन्य ने की। प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से शत प्रतिशत छात्राओं का प्लेसमेंट कराने कॉलेज प्रबंधन का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। डॉ. राय ने कॉलेज के टीपीओ सेल को विभिन्न कम्पनियों से समंजस्य स्थापित कर फाइनल ईयर की छात्राओं के लिए प्रत्येक माह प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने को कहा। प्लेसमेंट ड्राइव में कॉलेज की करीब 150 छात्राए शामिल हुईं। टेस्ट के आधार पर दो कंपनियों ने 19-19 छात्राओं को औपबंधित रूप से चयनित किया है। चुनी गई छात्राओं को 18000 से 19000 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें