Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPlacement Drive at LS College Anmol Feeds Limited Interviews Students for Chemist and Sales Manager Positions

एलएस कॉलेज के 19 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

मुजफ्फरपुर में एलएस कॉलेज में मंगलवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। कोलकाता की कंपनी अनमोल फीड्स लिमिटेड ने छात्रों का इंटरव्यू लिया। 60 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 30 का साक्षात्कार हुआ और 19...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Dec 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में मंगलवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में कोलकाता की कंपनी अनमोल फीड्स लिमिटेड ने छात्रों का इंटरव्यू लिया। यह ड्राइव बीबीए और बीएससी (रसायनशास्त्र) के अंतिम वर्ष एवं पिछले वर्ष उत्तीर्ण छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया। छात्रों का कंपनी में केमिस्ट और सेल्स मैनेजर पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया गया। कंपनी के एचआर अधिकारी ने बताया कि कुल 60 छात्र लिखित परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 30 का साक्षात्कार लिया गया। 19 का अंतिम रूप से चयन किया गया है।

कैम्पस प्लेसमेंट पर प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि कॉलेज के छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. गोपालजी ने कहा कि परंपरागत विषयों में छात्रों को कैम्पस के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का कॉलेज प्रशासन का प्रयास सराहनीय है।

मौके पर प्रो. विजय कुमार, डॉ. एसएच फैजी, डॉ. नवीन कुमार, कंपनी के एचआर प्रबंधक नीलांजना गृहोंठाकुरता एवं आवेरी चक्रवर्ती, सुजीत कुमार, लालबाबू सिंह, ऋषि कुमार, इस्तेखार आलम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें