बारात से लौट रही साउंड बॉक्स लदी पिकअप को लूटा
मीनापुर के झिटकहियां गांव में एक पिकअप ट्रक लूट लिया गया, जो बारात से लौट रहा था। पिकअप मालिक उपेन्द्र प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बदमाशों ने गलत रास्ता बताकर पिकअप को रोका और लूट की।...

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर थाना के झिटकहियां गांव में सोमवार रात साउंड बॉक्स लदी पिकअप लूट ली गई। पिकअप बारात से लौट रही थी। मामले में पिकअप मालिक पिपरा थाना के मधुबन गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद ने मंगलवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना देते हुए शिकायत की। उपेन्द्र ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि पिकअप पूर्वी चंपराण के पिपरा थाना के चिंतावनपुर गांव से बारात के साथ मीनापुर के पुरैनिया गांव आई थी। लड़के के पिता रकटू भगत ने साउंड बॉक्स लदी पिकअप को भाड़े पर लिया था। विवाह से लौटने के दौरान पिकअप को गलत रास्ता बताकर पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।