शेरपुर ऑयल डिपो से पेट्रोल लेकर निकला टैंकर एनएच पर पलटा
मुजफ्फरपुर में एक पेट्रोल टैंकर एनएच 27 पर पलट गया, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। टैंकर से तेल बहने लगा और आग लगने का खतरा उत्पन्न हुआ। पुलिस और अग्निशामक दल मौके पर पहुंचे, और टैंकर को सीधा...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के शेरपुर ऑयल डिपो से निकला तेल टैंक लॉरी गुरुवार की रात एनएच 27 पर ट्रांसफॉर्मर के निकट मुहाने के पास पलट गया। टैंक फट जाने से तेजी से पेट्रोल बहने लगा। पेट्रोल से आग लगने की आशंका से इलाके के लोग दहशत में आ गए। आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गईं। हाईवे पर आवागमन रुक गया। ऑयल डिपो और आईओसीएल की गैस बॉटलिंग प्वाइंट से महज 500 मीटर दूरी पर पेट्रोल टैंकर पलटने के कारण हाई अलर्ट रहा। गैस बॉटलिंग प्वाइंट के सभी आग बुझाने के उपकरण पर कर्मियों को तैनात कर दिया गया। सुरक्षा के सभी इंतजाम अपना लिए गए। यही स्थिति ऑयल डिपो में रही।
सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन से तीन यूनिट अग्निशमन दल को मौके पर बुलाया गया। तीनों यूनिट मौके पर तैनात हो गई। इस बीच पलटे हुए तेल टैंकर को क्रेन वैन से सीधा किया गया। इसके बाद अग्निशमन की टीम ने राहत की सांस ली। इस दौरान आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
मौके पर अफरातफरी मची रही। सदर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को दूर हटाया। आईओसीएल के वरीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और तत्काल क्रेन से पलटे हुए पेट्रोल टैंकर को उठाकर वहां से हटाया गया। पुलिस ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर मोड़ के समीप पेट्रोल से भरा एक पेट्रोल टैंकर पलट गया। मशक्कत के बाद पेट्रोल टैंकर को उठा लिया गया, स्थिति सामान्य हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।