चिट फंड कंपनी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
फील्ड वर्कर व निवेशक कल्याण एसोसिएशन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रीन टच, जीटच व सोबरजन पर निवेशकों की राशि नहीं लौटाने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी...
फील्ड वर्कर व निवेशक कल्याण एसोसिएशन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रीन टच, जीटच व सोबरजन पर निवेशकों की राशि नहीं लौटाने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। निवेशकों ने कहा कि इन कंपनियों के संचालक बैरिया के हैं। अभी बस स्टैंड से आगे एक और चिटफंड कंपनी चल रही है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीएम से लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है।
कहा गया कि करोड़ों रुपये लेकर कंपनी भाग चुकी है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) रिकवरी की बात कह रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके विरोध में 12 फरवरी से दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल होगी। सरकार निवेशकों का भुगतान कराए अन्यथा गांव-गांव तक आंदोलन होगा। मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष जनक साह, महासचिव नीतीश्वर सिंह, संतोष कुमार गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।