चार केंद्रों पर तीन पाली में हुई रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा
मुजफ्फरपुर में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित जई/डीएमएस/सीएमए की ऑनलाइन परीक्षा बुधवार को चार केंद्रों पर तीन पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 5000 से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया।...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के चार ऑनलाइन केंद्रों पर तीन पालियों में बुधवार को रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित जई/डीएमएस/सीएमए की ऑनलाइन परीक्षा हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसके लिए कच्ची पक्की, भगवानपुर, फकीरा चौक सहित चार केंद्र बनाए गए थे। रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर ने परीक्षा की मॉनिटरिंग की। इसमें 5 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। गुरुवार को परीक्षा का अंतिम दिन है। 16 दिसंबर से परीक्षा शुरू हुई थी। आरपीएफ की टीम भी इसकी निगरानी कर रही है। मालूम हो कि, सोमवार को विलंब से परीक्षा शुरू होने की वजह से कच्ची पक्की परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था। वहीं, मंगलवार को परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।