सदर में नहीं थे डॉक्टर, बैठी रही पुलिस, तड़पती रही गर्भवती
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला को दर्द में तड़पते हुए कोई देखने नहीं आया। रात 9 बजे अस्पताल पहुँचने के बावजूद न तो डॉक्टर थे और न ही नर्स। कई बार डॉक्टर की अनुपस्थिति की शिकायतें आई...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के एमसीएच में गुरुवार रात सतपुरा से आई एक गर्भवती दर्द से कराहती रही, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं था। उसके साथ आई उसकी सास फूल देवी ने बताया कि प्रसव का दर्द होने पर हमलोग रात नौ बजे मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उस समय से ही यहां डॉक्टर नहीं हैं। नर्स भी इधर-उधर हैं। हमें अब तक किसी ने नहीं देखा है।
बता दें कि रात 10.11 बजे एमसीएच का नर्सिंग स्टेशन पूरी तरह से खाली था। ट्रायज और पोस्टपार्टम वार्ड में मरीज भर्ती थे। सफाईकर्मी ट्रायज और हॉल की सफाई कर रही थीं। कुछ मरीजों के परिजन हॉल में कुर्सिंयों पर बैठे थे। अस्पताल में आये मरीजों के लिए नये बेड बेतरतीब रखे हुए थे और बेड एक कमरे में फेंक दिया गया था। परिजन ने बताया कि मरीज को शाम से ही पेट में दर्द हो रहा था। अस्पताल पहुंचने के बाद दर्द बढ़ गया है। डॉक्टर के इंतजार में हैं कि वह आएं तो इलाज शुरू हो। सूत्रों ने बताया कि सदर अस्पताल में कई रात डॉक्टर के नहीं रहने की शिकायत सामने आई है। मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के एमसीएच में डॉक्टर के नहीं रहने के बारे में अधीक्षक से जानकारी ली जाएगी।
इधर, पांच युवतियों का मेडिकल कराने आई सकरा थाने की पुलिस को दो घंटे तक सदर अस्पताल के एमसीएच में इंतजार करना पड़ा। ये युवतियां गायब हो गई थीं। पुलिस ने इन्हें प्रयागराज स्टेशन से बरामद किया था। सकरा थाना पुलिस युवतियों का मेडिकल कराने सदर अस्पताल गई थी। सदर अस्पताल के एमसीएच पहुंचने के बाद वहां डॉक्टर नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने कर्मचारियों से डॉक्टर के बारे में जानकरी ली। एक कर्मचारी ने डॉक्टर से बात कराई तो उन्होंने कहा कि उनकी शिफ्ट खत्म हो गई है। शाम साढ़े सात बजे तक डॉक्टर के नहीं आने पर थानाध्यक्ष ने सीएस को फोन कर सूचित किया। इसके बाद सीएस ने डॉक्टर को अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया। सीएस बताया कि जो डॉक्टर नहीं थे, उन पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।