प्रधान डाकघर से चिप युक्त पासपोर्ट बनना शुरू
- पासपोर्ट सर्विस प्रोग्राम 2.0 से पासपोर्ट बनना हुआ शुरू - पहले दिन छह लोगों

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सर्विस प्रोग्राम 2.0 के तहत पासपोर्ट बनाने का काम रविवार से शुरू हो गया। इसको लेकर प्रधान डाकघर में नये कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर लगाने के साथ कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी रविवार दोपहर पूरा हो गया। इसके बाद पासपोर्ट बनाने का काम नये सॉफ्टवेयर से शुरू किया गया। पासपोर्ट सेवा केंद्र के कर्मियों ने बताया कि लोगों को इस केंद्र से कई तरह की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। पहले एक आवेदन के निष्पादन में 10 मिनट तक लगते थे, नये सिस्टम से महज 5 से 7 मिनट में बन जा रहे हैं। पहले हर दिन करीब 10 लोगों को विभिन्न कारणों से निराश लौटना पड़ता था।
उनको फिर से अप्वाइंटमेंट के लिए स्लॉट बुक करना होता था। अब ऐसा नहीं होगा। इसके अलावा उनको अब चिप लगा ई-पासपोर्ट मिलेगा, जो पहले से अधिक सुरक्षित रहेगा। इसकी नकल लगभग असंभव है। कर्मियों ने बताया कि पहले दिन कुछ छह लोगों का पासपोर्ट पटना कार्यालय से आए लोगों की देख रेख में संपन्न कराया गया। सोमवार से अब नियमित तौर से नये सॉफ्टवेयर से लोगों के आवेदन का निष्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।