महामारी की मार, सात महिला समेत 17 की मौत
जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को 17 मरीजों की मौत हो गई। एसकेएमसीएच में 13, ग्लोकल अस्पताल में एक, ग्लैक्सी में एक, प्रसाद हॉस्पिटल में एक...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को 17 मरीजों की मौत हो गई। एसकेएमसीएच में 13, ग्लोकल अस्पताल में एक, ग्लैक्सी में एक, प्रसाद हॉस्पिटल में एक व आईटी मेमोरियल में एक मरीज की मौत हो गई। इनमें सात महिलाएं भी थीं।
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में 13 मरीजों की मौत हो गई। साहेबगंज की 50 वर्षीया महिला, अहियापुर के 55 वर्षीय पुरुष, अहियापुर की 52 वर्षीया महिला, सीतामढ़ी के पुरुष, साहेबगंज के 70 वर्षीय पुरुष, बोचहां की 70 वर्षीया महिला, मुशहरी की 45 वर्षीया महिला, ब्रह्मपुरा के 75 वर्षीय पुरुष, वैशाली के 55 वर्षीय पुरुष, सिवाईपट्टी के 56 वर्षीय व सीतामढ़ी के डुमरा के 43 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शनिवार को 33 नए मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हुए हैं। 10 को स्वस्थ होने के बाए डिस्चार्ज किया गया। अधीक्षक ने बताया कि अभी 160 कोरोना मरीजों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। 17 गंभीर मरीजों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि एक मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।