Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPanchayat Committee Meeting Approves 250 Schemes for 2025-26

पंचायत समिति की बैठक में ढाई सौ योजना की मंजूरी

औराई में प्रखंड प्रमुख डॉली कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 250 योजनाओं को मंजूरी दी गई। पूर्व प्रमुख और सदस्यों ने पिछली योजनाओं की स्थिति पर चिंता जताई। विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 27 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत समिति की बैठक में ढाई सौ योजना की मंजूरी

औराई, एसं। प्रखंड सभा भवन में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख डॉली कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें वर्ष 2025-26 के लिए ढाई सौ योजना की मंजूरी दी गई। पूर्व प्रमुख अनामिका भारती, पंसस राजकुमार साह ने कहा कि पिछली योजना का कुछ पता नहीं है, फिर नई योजना की क्यों मंजूरी दी गई। बसंत पंचायत के सदस्य जगन्नाथ सहनी ने कहा कि तीन साल बीत गया अब तक कोई काम नहीं मिल पाया है। विधायक रामसूरत राय ने बीडीओ से कहा कि योजनाओं को सार्वजनिक करें। संबंधित कर्मी द्वारा बताया गया की 294 योजना अनुमोदन पिछली बार हुआ था, जिसमें राशि की उपलब्धता के आधार पर 49 योजना पर काम शुरू हुआ है। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार, सीओ गौतम कुमार सिंह, पीओ सूर्यदेव नारायण, उपप्रमुख पप्पू कुमार साह, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजन्म सोनू, गणेश कुमार, अबू बकर, सीमा देवी, उमाशंकर गुप्ता, महेश राम, श्यामबाबू राय, जगदीश शाह, मो. शाकिर, राजकुमार साह, शुभचंद्र झा, शशि कुमार, कमलेश सहनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें