Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPalak of class 3 won the title of Miss Junior Bihar

कक्षा 3 की पलक ने जीता मिस जूनियर बिहार का खिताब

जिले की छोटी सी बच्ची पलक ने आई ग्लैम मिस जूनियर बिहार का खिताब जीता है। मोतीझील निवासी रवि कुमार साह और साधना साह की कक्षा तीन में पढ़ने वाली बेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 18 Feb 2021 10:20 PM
share Share
Follow Us on

जिले की छोटी सी बच्ची पलक ने आई ग्लैम मिस जूनियर बिहार का खिताब जीता है। मोतीझील निवासी रवि कुमार साह और साधना साह की कक्षा तीन में पढ़ने वाली बेटी पलक अब मिस जूनियर इंडिया में शामिल होंगी। पलक की मां साधना ने बताया कि उसको शुरू से ही इसका शौक है। ऐसे में इस प्रतियोगिता में शामिल हुई। एक्टिंग, रैम्प वाक आदि के आधार पर चयन हुआ है। 30 बच्चे इसमें शामिल हुए थे। पलक ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूं। मिस जूनियर इंडिया का खिताब जीतना अब मेरा सपना है। उसके स्कूल के निदेशक सुमन कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने उसको बधाई दी। 12 फरवरी को प्रतियोगिता हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें