Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPACS Elections Nomination Process Begins in Four Blocks of District

पांचवें चरण : पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 31 ने भरा पर्चा

पांचवें और अंतिम चरण में जिले के चार प्रखंडों में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन, सकरा में 10, मुरौल में 3, बंदरा में 5 और मुशहरी में 13 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 19 Nov 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

सकरा/मुरौल/बंदरा/मुशहरी, हिन्दुस्तान टीम। पांचवें व अंतिम चरण में जिले के चार प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। सकरा, मुरौल, बंदरा व मुशहरी में होने वाले चुनाव को लेकर पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 31 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।

सकरा प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दस लोगों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें केशोपुर से संजय कुमार, चन्दनपट्टी से नरेंद्र कुमार सिंह, गौरिहार खालीकनगर से चतुर्भुज नारायण ठाकुर व अमरेश कुमार राय, राजापाकर से कुमारी कोमल, गन्नीपुर बेझा से रंजन कुमार शर्मा, डिहुली इशहाक से जितेंद्र कुमार सिंह, बेरुआ डीह से मो. जीशान अहमद, मिश्रौलिया से प्रेमलाल राय, रामपुरमनी से शिवशंकर ठाकुर शामिल हैं। वहीं, मुरौल में अध्यक्ष पद के लिए तीन ने पर्चा भरा। इसमें बिशनपुर श्रीराम से राजीव कुमार, मीरापुर से हरिओम किशोर निषाद और पिलखी गजपति से अमित कुमार शामिल हैं।

बंदरा प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए दो निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष, एक वर्तमान मुखिया समेत कुल पांच लोगों ने पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक रामपुरदयाल पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुभाषचंद्र राय एवं वर्तमान मुखिया ब्रजेश कुमार मोना, हत्था पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष नन्दकिशोर द्विवेदी, सिमरा से उपेंद्र महतो एवं बंदरा पंचायत से नरेश कुमार राय ने नामांकन किया। वहीं, कार्यसमिति सदस्य पद के लिए 17 लोगों ने नामांकन किया। इसके लिए मनरेगा और किसान भवन में काउंटर बना था। मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रशिक्षु बीडीओ शाकिब अहमद, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी पीओ कुमार सुशांत, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार, शाहिद रेजा, अमन कुमार आदि थे।

वहीं, मुशहरी में पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 13 और सदस्य पद के लिए 41 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इस दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ते हुए उम्मीदवारों के साथ दूसरे लोग भी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में चले गए। इस जानकारी मिलने पर मुशहरी बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार ने नामांकन कक्ष में जाकर लोगों को फटकार लगाई। बीडीओ ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के भाई और मझौली खेतल के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के अलावा मनिका हरिकेश से घनश्याम तिवारी व अरविंद कुमार, तरौरा गोपालपुर से मो. इमरान, प्रह्लादपुर से प्रियदर्शिनी शाही उर्फ मन्नू शाही, डुमरी से सर्वेश कुमार झा, रजवाड़ा से मुंशी सहनी, मुशहरी से अरविंद साह, जमालाबाद से प्रमोद कुमार, शेखपुर से राजकुमार, खबड़ा से महेश कुमार ओझा, अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर से सकलदेव सहनी, नंदलाल सहनी ने नामांकन किया। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 41 लोगों ने नामांकन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें