पैक्स चुनाव : औराई में 71 और कटरा में 67 ने किया नामांकन
कटरा और औराई प्रखंड में पैक्स चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कटरा में 67 और औराई में 71 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रखंड...
कटरा/औराई, हिटी। पैक्स चुनाव के पहले चरण को लेकर जिले के औराई व कटरा प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। दूसरे दिन कटरा में कुछ 67 और औराई में कुल 71 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
औराई प्रखंड में दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 20 व सदस्य पद के लिए 51 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा। वहीं, चार दर्जन से अधिक लोगों ने एनआर कटाया। इसको लेकर दिनभर प्रखंड मुख्यालय से लेकर सभी चौक-चौराहों पर उम्मीदवारों व समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। आपूर्ति पदाधिकारी प्रवोध राज ने बताया कि बुधवार को अंतिम दिन काफी भीड़ रहने की संभावना को लेकर विशेष पुलिस बल की मांग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखंड कार्यालय का एक मुख्य द्वार बंद रहेंगे। एक ही गेट से लोगों का आवागमन होगा। बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
कटरा में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 23 एवं सदस्य पद के लिए 44 उमीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए कटरा पंचायत से मनोज सहनी, धनौर पंचायत से प्रशांत कुमार, शिवदासपुर से हरि राय, बेरई उत्तरी से भरत राय, शुशील सहनी, बसघटा से शेर सिंह चौहान, यजुआर पूर्वी से मो. असगर, यजुआर मध्य से राजू ठाकुर, सुजीत ठाकुर, यजुआर पश्चिमी से रंजीत कुमार ठाकुर, कृष्ण मोहन झा, बर्री से सुनील कु. मिश्रा , दिलीप पासवान, नगवारा से जयमोद राय, जिन्नत खातून, कटाई से रामचन्द्र साह, बंधपुरा से मुकेश चौधरी, बेलपकौना से मो. दस्तगीर, तेतर साह , मो. गुफरान ने नामांकन दाखिल किया। कटरा की 22 पंचायत में से 21 में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। वहीं, एक पंचायत मधेपुरा में ऑडिट नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।