सरैया में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन आज से
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैक्स चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन शुरू होगा, जिसकी तैयारी
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैक्स चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन शुरू होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार सरैया में 30 में से 23 पैक्सों में चुनाव होना है। प्रखंड कार्यालय परिसर में पांच काउंटर बनाए गए हैं। वहीं, हेल्प डेस्क काउंटर भी बनाया गया है। नामांकन अवधि के दौरान प्रखंड परिसर में प्रत्याशी व प्रस्तावक के अलावा किसी अन्य समर्थक को आने की अनुमति नहीं रहेगी। प्रशिक्षु बीडीओ गिरधारी लाल ने बताया कि सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। रविवार को भी नामांकन होगा।
प्रखंड में 30 पैक्स पहले से था। हाल ही में सरैया नगर पंचायत बनने के बाद मणिकपुर पंचायत का विलय हो गया। वहीं, सरैया, गोपीनाथपुर दोकड़ा और चक इब्राहिम पंचायत का कुछ अंश सरैया नगर पंचायत में चले जाने के कारण पैक्स का पुनर्गठन नहीं हो पाया है, जबकि रामकृष्ण दुबियाहीं व नरगी जीवनाथ पैक्स द्वारा चुनाव के लिए प्रस्ताव नहीं दिए जाने के कारण चुनाव नहीं हो रहा है। गोरीगामाडीह पैक्स का समय पूरा नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।