Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPACS Elections in Mushahari 63 Voter Turnout Counting Scheduled

मुशहरी में 63 फीसद हुए मतदान

मुशहरी प्रखंड में मंगलवार को PACS अध्यक्ष और सदस्यों के लिए मतदान हुआ। 63% मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 55 अध्यक्ष और 157 सदस्य पद के लिए उम्मीदवार थे। मतदान केंद्रों पर भीड़ और तनाव की स्थिति बनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Dec 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

मुशहरी, हिसं। प्रखंड में मंगलवार को पैक्स अध्यक्ष के 19 और सदस्य के 115 पदों के लिए मतदान हुए। कुल 63 फीसद मतदाताओं ने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही अध्यक्ष के कुल 55 एवं सदस्य पद के 157 उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। बुधवार को मतगणना होगी। वहीं, तीन मतदान केंद्रों के बाहर तनाव की सूचना पर पुलिस को लाठी चटकानी पड़ी।

चुनाव को लेकर सुबह दस बजे दिन से सभी मतदान केन्द्रों पर भीड़ देखी गई जो शाम चार बजे तक रहा। इस बीच दिन के करीब 11 बजे चुनाव प्रेक्षक प्रीति पटेल ने बैकटपुर, मनिका हरिकेश एवं प्रह्लादपुर मतदान केंद्र का जाएजा लिया। उसके बाद एडीएम मनोज कुमार एवं एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने व्रजगृह एवं मतगणना हॉल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने भी कई मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

शाम तीन से चार बजे के बीच मुशहरी पुलिस को मणिका, विशुनपुर चांद और प्रह्लादपुर मतदान केंद्र के बाहर तनावपूर्ण स्थिति की सूचना मिली। इसके बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता व एसआई तेज प्रकाश सिंह ने टीम के साथ वहां पहुंची। वहां भीड़ को देख डंडा चटकाकर लोगों को वहां से हटाया। इसे बाद वहां स्थिति सामान्य हुई। इधर, मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद जमालाबाद में अहियापुर पुलिस की ओर से लाठी चटकाने की सूचना आई।

वहीं, निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल के गोदाम परिसर में शुरू होगा। मतगणना स्थल में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार के साथ सिर्फ एक व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा। सदस्य पद के लिए सिर्फ उम्मीदवार को ही प्रवेश दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें