सरैया में पैक्स चुनाव को लेकर कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण
सरैया में 29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए मतदान से संबंधित कागजात और सामग्री वितरित की गई। 20 पैक्सों के लिए चुनाव होंगे, जिसमें 66 अध्यक्ष और 237 सदस्य प्रत्याशी हैं। 34 मतदान केंद्रों को...
सरैया, हिसं। प्रखंड में 29 नवंबर को होने वाली पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर से कर्मियों को मतदान से संबंधित कागजात व सामग्री उपलब्ध कराई गई। मामले में निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रशिक्षु बीडीओ गिरधारी लाल ने बताया कि प्रखंड के 23 पैक्सों के अध्यक्ष और सदस्य के चुनाव को लेकर नामांकन कराया गया था। इसमें गिजास पंचायत के अध्यक्ष रामबाबू कुमार तथा सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि, कतिपय कारणों से निर्वाचन आयोग ने अमैठा एवं खैरा पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया था। इस कारण 20 पैक्स में 29 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चुनाव कराया जाएगा। 20 पैक्सों में अध्यक्ष पद के 66 एवं प्रबंधकारिणी सदस्य के 237 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 20 पैक्स में कुल 64 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मधौल, दातापुर पंचभिड़वा, रेवा बसंतपुर दक्षिणी, मड़वापाकर, अंबारा तेज सिंह, रुपौली, राजारामपुर, बहिलवारा रुपनाथ दक्षिणी एवं बहिलवारा रुपनाथ उत्तरी पैक्स के 34 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कराया जाएगा। गुरुवार को सभी मतदान कर्मियों को शेष बचे मतदान सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र पर भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।