जिले के 400 से अधिक निजी स्कूलों का निबंधन होगा रद्द
मुजफ्फरपुर में 400 से अधिक निजी स्कूलों का निबंधन रद्द होने जा रहा है। ये स्कूल आरटीई के तहत दाखिले के लिए सीट संख्या नहीं बता रहे हैं। डीपीओ सुजीत कुमार ने कहा कि कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद इन...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 400 से अधिक निजी स्कूलों का निबंधन रद्द होगा। सत्र 2025-26 के लिए आरटीई के तहत दाखिले को लेकर सीट नहीं बताने वाले स्कूलों पर यह कार्रवाई की गई है।
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि जिले के निजी स्कूल ज्ञानदीप पोर्टल पर अपने यहां की सीट संख्या नहीं बता रहे हैं, जिसके कारण इन स्कूलों में बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहा है। इन स्कूलों को कई बार निर्देश दिया जा चुका है। कक्षा एक में नामांकन को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू है। इन स्कूलों पर कार्रवाई को लेकर विभाग से निर्देश मिला है।
इन प्रखंडों के इतने स्कूलों का निबंधन रद्द होगा :
जिले के औराई में 16 निजी स्कूल, बंदरा में 6, मोतीपुर में 29, बोचहां में 18, गायघाट में 17, कांटी में 34, कटरा में 16, कुढ़नी में 46, मड़वन में 15, मीनापुर में 17, मुशहरी में 188, पारू में 29, साहेबगंज में 22, सकरा में 24, सरैया में 31 और मुरौल में 5 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।