Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरOutrage among voters over violation of Corona protocol

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर वोटरों में आक्रोश

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान कई जिले में कई बूथों पर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया। कई बूथों पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन व ग्लव्स उपलब्ध नहीं था। इस पर मतदाताओं ने नाराजगी जतायी। मीनापुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Nov 2020 10:21 PM
share Share

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान कई जिले में कई बूथों पर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया। कई बूथों पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन व ग्लव्स उपलब्ध नहीं था। इस पर मतदाताओं ने नाराजगी जतायी। मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के मारसंड मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर इस सामग्रियों के नहीं रहने पर वोटरों ने आक्रोश जताया। इसको लेकर वोटरों व आशा कार्यकर्ताओं में बहस भी हुई। आशा का कहना था कि उनको थर्मल स्क्रीनिंग करने वाली मशीन व ग्लव्स नहीं दिया गया है। केवल हैंड सैनेटाइन उपलब्ध कराया गया है। वहीं, वोटरों ने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर वोटरों की स्क्रीनिंग के साथ ग्लव्स उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां उन्हें यह नहीं दिया जा रहा था। वहीं, पीठासीन अधिकारी रामानंद प्रसाद राय ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है। शीघ्र ही इन सामान को भेजने की बात कही गई है। वोटरों ने कहा कि यहां पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है।वहीं, बरूराज के मोतीपुर चीनी मिल क्वार्टर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय केंद्र के बूथ पर मेडिकल टीम नहीं पहुंची थी। इस कारण वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो सकी। दोपहर दो बजे तक टीम के नहीं पहुंचने पर वोटरों ने नाराजगी जतायी। पीठासीन अधिकारी विष्णु प्रसाद ने बताया कि अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें