Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsOrder to keep women prisoners free in Sakra

सकरा में महिला बंदीगृह को खाली कर साफ रखने का आदेश

मनियारी से एसएसपी हरप्रीत कौर सकरा थाना पहुंचे। थानेदार को महिला बंदीगृह से मालखाना का सामान अविलंब हटाने व सफाई करने के आदेश...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरSun, 24 June 2018 01:59 AM
share Share
Follow Us on
सकरा में महिला बंदीगृह को खाली कर साफ रखने का आदेश

मनियारी से एसएसपी हरप्रीत कौर सकरा थाना पहुंचे। थानेदार को महिला बंदीगृह से मालखाना का सामान अविलंब हटाने व सफाई करने के आदेश दिया।

थाना परिसर में इधर-उधर पड़े मालखाना के सामानों व कागजों के बिखरे होने पर नाराजगी जतायी। थाना परिसर व शिरिश्ता में लटके बिजली के तार व मकड़जाल की सफाई करने की हिदायत दी। शराब धंधेबाजों की सूचना चौकीदारों से लेकर कार्रवाई करने की हिदायत दी। शराब धंधेबाजों के बारे में सूचना नहीं देने वाले चौकीदारों के खिलाफ रिपोर्ट करने का आदेश दिया। उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने सकरा थाने को एक गाड़ी देने की बात कही है। थाना में उपस्थित पीएलवी देवेंद्र प्रसाद व मंजू कुमारी से जानकारी ली व छोटे-छोटे मामले को सुलझाने की सलाह दी।

मौके पर सकरा पुलिस इंस्पेक्टर कुमार अमिताभ, सकरा थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें