मड़वन में आदेश का असर नहीं, पुलिस ने खदेड़ा
मड़वन। एक संवाददाता प्रखंड में विभिन्न जगहों पर कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी...
मड़वन। एक संवाददाता
प्रखंड में विभिन्न जगहों पर कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ायी जा रही है। शाम 4 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है, बावजूद गुरुवार को आदेश के विपरीत दुकान खुले थे। शाम साढ़े पांच बजे पकड़ी, मड़वन, करजा सहित अन्य चौक पर दुकानें खुली रही। वहीं सब्जी हाट पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे। कई जगहों पर लोग दुकानों व सब्जी बाजारों में बेफिक्र होकर बिना मास्क के भी खरीदारी कर रहे थे। हालांकि शाम 4 बजे के बाद सीओ सतीश कुमार व करजा पुलिस ने संयुक्त रूप से आदेश का पालन करवाने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर पहुंचे। करजा, मड़वन, पकड़ी सहित अन्य चौक पर पुलिसकर्मी व सीओ ने दुकान को बंद करवाया। पुलिसकर्मी ने बिना मास्क व भीड़ भीड़ वाले जगहों पर लोगों को खदेड़ कर दुकान खाली करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।