Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरOpportunity will not be available again : admission in PG of BRABU starts students of First Meritlist get enrolled till 15

दोबारा नहीं मिलेगा मौका : बीआरएबीयू के पीजी में एडमिशन शुरू, फर्स्ट मेरिटलिस्ट के छात्र 15 तक करा लें नामांकन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी में सोमवार से एडमिशन शुरू हो गया। मेरिटलिस्ट देखने और अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए पीजी विभागों से लेकर कॉलेजों तक में छात्र पहुंचे। स्नातक की मार्क्सशीट आदि...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता, Tue, 8 Sep 2020 10:26 AM
share Share
Follow Us on

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी में सोमवार से एडमिशन शुरू हो गया। मेरिटलिस्ट देखने और अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए पीजी विभागों से लेकर कॉलेजों तक में छात्र पहुंचे। स्नातक की मार्क्सशीट आदि की जांच करायी। हालांकि, एडमिशन की राशि ऑनलाइन जमा करनी है। पहला दिन होने के कारण छात्रों की संख्या कुछ कम थी। इस बीच विश्वविद्यालय की ओर से घोषणा की गई कि समय-सीमा के भीतर एडमिशन नहीं लेने वाले छात्रों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
विवि के पीजी में 53 सौ सीट हैं। 47 सौ छात्रों के एडमिशन के लिए पहली मेरिटलिस्ट तीन दिन पहले जारी की गई है। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि फर्स्ट मेरिटलिस्ट वाले छात्रों को 15 सितम्बर तक हर हाल में एडमिशन ले लेना है। इस समय तक एडमिशन न लेने पर दोबारा मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र अस्वस्थ है या अन्य किसी तरह की इमरजेंसी में हैं तो उसे संबंधित पीजी विभाग या कॉलेजों में आवेदन भेजवाकर या संपर्क कर अपनी सीट बुक करानी होगी। ऐसा नहीं करते हैं तो माना जाएगा कि वे एडमिशन लेना नहीं चाहते हैं।

विभाग व कॉलेजों को हर दिन करना होगा अपडेट
पीजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों की जानकारी पीजी विभाग व कॉलेजों को हर दिन पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने कहा कि विभागों व कॉलेजों को पोर्टल अपडेट के लिए यूजर आईडी व पासवर्ड भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि हर दिन के अपडेट के आधार पर सेकेंड मेरिटलिस्ट तैयार होगी। जो विभाग या कॉलेज हर दिन अपडेट नहीं करेगा उनकी आईडी ब्लॉक कर दी जाएगी।

सीटें बचीं तो ऑन स्पॉट एडमिशन
पीजी में ऑन स्पॉट एडमिशन की सुविधा भी मिलेगी। लेकिन, छात्रों की संख्या को देखकर अधिकांश विषयों में ऐसी नौबत नहीं आने की संभावना है। कोऑर्डिनेटर ने कहा कि सीट बचती है तो दो बार मेरिटलिस्ट जारी किया जाएगी। इसके बाद भी सीटें बचती हैं तो ऑन स्पॉट का मौका मिलेगा। इसमें वैसे छात्र भी आ सकते हैं जो फर्स्ट लिस्ट में नाम आने के बाद भी एडमिशन नहीं करा सके थे। लेकिन, इसके लिए सीटें खाली रहना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें