Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरOpening of sluice gate reduces pressure on embankment

स्लुइस गेट खुलने से तटबंध पर दबाव घटा

स्लुइस गेट खुलने से तटबंध पर दबाव घटा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 6 July 2020 07:50 PM
share Share

मनुषमारा का पानी धरहरवा पंचायत के चैनपुर, लक्षमिनिया टोला, महावीर स्थान, अंबेडकर नगर, हनुमान नगर, रामबाग, पररी समेत अन्य इलाकों में धीरे-धीरे फैल रहा है। पररी महादलित टोला के आसपास कई जगह पानी फैलने से लोगों को दूषित पानी होकर आवागमन करना पर रहा है। हालांकि स्लुइस गेट खुलने से टूटे तटबंध पर पानी का दबाव घट गया। प्रदूषित पानी से मनुष्य में चर्म रोग व जानवरों में बीमारी की आशंका बनी रहती है। कोरोना काल में इस गंदे पानी से लोग परेशान हैं। दूसरी ओर कई पंचायतों में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बाढ़ राहत की सूची पहले से ही बनाई जा रही है। लखनदेई और बागमती का जलस्तर स्थिर बना हुआ है। कटरा स्लुइस गेट खुलने से पानी बागमती में निकल रहा है। इससे टूटे तटबंधों पर दबाव घटने लगा है। औराई में सोमवार को तेज बारिश से बागमती तटबंध पर विस्थापित परिवारों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। खुले में पशुओं को रखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें