Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरOnly 79 of 512 Private Schools in Muzaffarpur Upload Data on Knowledge Portal Facing Action

512 में 79 निजी स्कूलों ने ही पोर्टल पर दी सीट की जानकारी

मुजफ्फरपुर में 512 पंजीकृत निजी स्कूलों में से केवल 79 ने ज्ञानदीप पोर्टल पर सीट का ब्योरा अपलोड किया है। आरटीई के तहत नामांकन में भी स्कूलों की स्थिति खराब है। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 Oct 2024 09:48 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के रजिस्टर्ड और यू डायस प्राप्त 512 में से महज 79 निजी स्कूलों ने ही ज्ञानदीप पोर्टल पर सीट अपलोड किया है। निजी स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों के नामांकन में ही केवल खेल नहीं किया जा रहा है बल्कि निजी स्कूल अपनी कुल सीट का ब्योरा देने के साथ ही शिक्षक समेत अन्य आंकड़ा देने में भी कोताही कर रहे हैं। गुरुवार को निजी स्कूलों के साथ समीक्षा बैठक में यह आंकड़ा सामने आया।

शिक्षा विभाग की ओर से यू डायस के साथ ही ई शिक्षा कोष पर बच्चों का डाटा भरने को लेकर निजी स्कूलों की बैठक बुलाई गई थी। केवल ज्ञानदीप पोर्टल पर ही नहीं बल्कि यू डायस में भी निजी स्कूलों की स्थिति काफी खराब है। अबतक 30 फीसदी स्कूलों ने भी छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों का भी प्रोफाइल नहीं दिया है। डीईओ अजय कुमार सिंह और डीपीओ ने निर्देश दिया कि अगर दो दिनों में इसपर अमल नहीं होता है तो ऐसे निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।

मुशहरी को छोड़ बाकी प्रखंडों में एक-दो स्कूलों ने ही दी जानकारी

डीईओ ने कहा कि सभी निजी स्कूलों को 25 फीसदी सीट पर आरटीई के तहत नामांकन लेना है। निजी स्कूलों को अपनी कुल सीट का ब्योरा देना है ताकि पता चल सके कि 25 फीसदी सीट कितनी है। लेकिन, हाल यह है कि 20 फीसदी स्कूल ने भी सीट अपलोड नहीं किया। मुशहरी के 34 और बाकी प्रखंड के एक से दो स्कूल ने ही ब्योरा दिया है। साहेबगंज में एक, सकरा में एक, औराई में शून्य स्थिति है। डीईओ ने कहा कि जो स्कूल बैठक में नहीं आए, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें