Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsOnline Job Scam 29 37 Lakhs Cheated in Muzaffarpur

ऑनलाइन जॉब ऑफर कर महिला इंजीनियर से 8.89 लाख की ठगी

-बी-टेक और एमबीए पास युवती आ गई जॉब की उम्मीद पर झासे में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 1 Jan 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन जॉब ऑफर कर महिला इंजीनियर से 8.89 लाख की ठगी

-पढ़े लिखे लोग आ रहे ऑन लाइन जॉब के झांसे में मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।

टेलीग्राम एप पर ऑन लाइन जॉब व छोटे-छोटे निवेश पर अच्छी कमाई का झांसा देकर दो युवक-युवती से 29.37 लाख रुपय की ठगी कर ली गई है। इस संबंध में दोनों ने साइबर थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अहियापुर थाना के आयाचीग्राम कोल्हुआ निवासी युवती लावण्या ने एफआईआर में पुलिस को बताया है कि उसे टेलीग्राम पर दिव्या पटेल नामक यूजर आईडी से एक मैसेज आया। जिसमें ऑनलाइन जॉब ऑफर किया गया था। इस तरह साइबर शातिरों के झांसे में लावध्या फंस गई। उसे अलग-अलग रुपये निवेश के टास्क सौंपे गए। जॉब की उम्मीद में लावण्या रुपये भेजते चली गई। 24 बार उससे साइबर शातिरों ने रुपये भेजने का टास्क सौंपा। 15.92 लाख रुपये मंगवा लिया गया। जब लावण्या ने रुपये वापसी की मांग की तो उसे शातिरों ने और रुपये भेजने के लिए कहा। इस तरह ठगी का अहसास होने पर लावण्या ने पहले नेशनल क्राइम पोर्टल फिर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

इसी तरह पारू के लालू छपरा निवासी सुनील कुमार को भी टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर ऑनलाइन जॉब का ऑफर दिया गया। इसके बाद उन्हें अलग-अलग ग्रुप में जोड़कर छोटा-छोटा रुपये निवेश पर अच्छी आमदनी का झांसा दिया गया। लालच में फंसकर सुनील ने साइबर शातिरों के भेजे लिंक और खाते में रुपये निवेश करता चला गया। सुनील से साइबर शातिरों ने 13.45 लाख रुपये निवेश करा लिया। जब सुनील ने रुपये वापसी की मांग की तो उसे ग्रुप से निकाल दिया गया। इस तरह ठगी का अहसास होने तक सुनील 13.45 लाख रुपये गंवा चुका था। उसने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें