जिले में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू
मुजफ्फरपुर में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। योग्य अभ्यर्थी 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 37 वर्ष और आरक्षित वर्ग...
मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में ग्राम कचहरी सचिव के खाली पड़े 1583 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। योग्य अभ्यर्थी 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर या समकक्ष है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 37 वर्ष जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। इन ग्राम कचहरी सचिवों को प्रतिमाह छह हजार रुपये का मानदेय मिलेगा।
पंचायती राज विभाग के आदेश पर जिले में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। विभाग ने पूरी नियुक्ति प्रक्रिया के लिए तिथि निर्धारित कर दी है। इसके अनुसार 29 जनवरी तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद तीन से सात फरवरी तक पंचायती राज कार्यालय में आवेदनों की स्क्रूटनी कर योग्य अभ्यर्थियों का पैनल बनाया जाएगा। आठ से 13 फरवरी के बीच तैयार पैनल का अनुमोदन नियोजन समिति के सदस्य सचिव द्वारा करा लिया जाएगा। वहीं, 15 फरवरी से एक मार्च के बीच अनुमोदित मेधा सूची को ग्राम कचहरी के सूचना पट्ट पर सार्वजनिक किया जाएगा। सूची सार्वजनिक करने के साथ ही इसपर दावा आपत्ति भी लिए जाएंगे। इसके बाद तीन से 10 मार्च के बीच दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए पुन: अंतिम पैनल तैयार किया जाएगा और 11 से 18 मार्च के बीच सफल अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।